Bihar board Class 10th Hindi Ka Top Question 2025 : वैसे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में वार्षिक परीक्षा मैट्रिक परीक्षा का देने वाले हैं उनके लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन हमारे इस लेख में लेकर के आए हैं, यह पेज में 10 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जो की बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है विद्यार्थी अगर वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं है तो यह प्रश्न पत्र को अवश्य पढ़ें।
1. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?
A) इसी दुनिया में
B) दुष्चक्र में स्रष्टा
C) पहल पुस्तिका
D) कवि ने कहा
2. गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?
A) कई शिशु पैदा हुए
B) दंगे, आगजनी और बमबारी
C) धमाके से देवी जागरण
D) इनमें से कोई नहीं
3. हमारी नींद के रचयिता कौन हैं ?
A) सुमित्रानंदन पंत
B) वीरेन डंगवाल
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) कुँवर नारायण
4. ‘हमारी नींद’ में ‘नींद’ किसका प्रतीक है ?
A) गफलत
B) बेहोशी
C) पागलपन
D) मदहोशी
5. वीरेन डंगवाल का जन्म हुआ था ?
A) 1947
B) 1943
C) 1942
D) 1847
6. वीरेन डंगवाल का जन्म किस राज्य में हुआ ? (2018A )
A) काशी
B) उत्तरांचल
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
7. वीरेन डंगवाल ने किस विद्यालय से एम. ए. किया ?
A) उत्तर प्रदेश
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) कानपुर
8. ‘वीरेन डंगवाल’ किस अखबार के संपादकीय सलाहकार थे ?
A) जन एकता
B) अमर उजाला
C) नवभारत टाईम्स
D) हिन्दुस्तान
9. वीरेन डंगवाल की पहली कविता संग्रह ‘इसी दुनिया में किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
A) 1992
B) 1891
C) 1991
D) 1892
10. वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त है ?
A) श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार
B) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार
C) ज्ञान पीठ पुरस्कार
D) श्रीकांत शर्मा पुरस्कार
अगर आप दिए कैसे ही प्रश्न का उत्तर सही-सही दे देते हैं तो आप बोर्ड परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे मैंने आप लोगों के लिए यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताए हैं यह सभी प्रश्न उत्तर आपके बोर्ड एग्जाम में पूछे जा सकते हैं इसलिए आप यह सभी प्रश्न उत्तर का सॉल्यूशन अवश्य कर ले।
Also Read ……..